ऐसेआयोजन से धार्मिक सोहद्र के साथ सामाजिक सरोकार भी बढते हैं: जितेंद्र अग्रवाल।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे केश्री राम नगर स्थित मालीसैनी समाज धर्मशाला शिवमंदिर से श्री डिग्गीधाम के लिए,श्री डिग्गी कल्याण जी की 22वीं पदयात्रा गाजे बाजे व लवाजमें के साथ हाथों में निशान लिए दर्जनों नर नारियां कल्याण धनी के जयकारों के साथ रवाना हुए,
पदयात्रा समारोह के मुख्यअतिथि संत सत्य नारायण महाराज एवं पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत, पार्षद मदन लाल गढ़वाल,सैनीसमाजअध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी, लक्ष्मी नारायण सैनी,पूर्व पार्षद कमला ढेनवाल, भागचंद सैनी रामजी लाल सैनी आदि अतिथियों ने पंडित हनुमान प्रसाद शर्मा के सानिध्य में विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना व आरती कर पदयात्रा को रवाना की गई, इससे पूर्व सभी अतिथियों का माला एवं दुपट्टा पहन कर स्वागत किया, वही पदयात्रा समारोह में संतसत्यनाराय महाराज ने उपस्थित जनसमूह को पदयात्रा के महत्व को बताते हुए पद यात्रियों को आशीष वचन कहे,
वही पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अग्रवाल ने कहा कि जो पद यात्री श्री डिग्गी कल्याण महाराज के जा रहे हैं यह बड़े ही हिम्मत का और हौसले का कार्य है लगभग 100 किलोमीटर पैदल चलकर आस्था के आयाम को प्रणाम करना मायने रखता है मैं इनको अपनी ओर से साधुवाद करता हूं भगवान इनको हिम्मत दे और ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से सामाजिक सरोकार तो बढ़ती है धर्म का प्रचार भी होता है जो हमारे सनातन धर्म में उत्तम माना गया है कार्यक्रम का संचालन बड़े ही नावेद पूरे अंदाज में संतोष स्वामी ने किया जबकि बाबूलाल अजमेर परिवार संपूर्ण रूप से इस कार्यक्रम की भागीदारी निभाते हुए पद यात्रियों को जलपान करा कर पुजा अर्चना के साथ रवाना किया ।