[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सावन मास के अंतिम दौर में साहूपरिवार ने रूद्रीपाठ व सहस्त्र घट के साथ की महा पूजा।


विद्वान पंडितो के रूद्र पाठ की गूंज से वातावरण हुआ शिव मय।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीराम नगर स्थित शिवालय में सावन मास के अंतिम दौर में शिव भक्त स्व. किशन लाल साहू के परिवारजनों कैलाश नारायण साहू,

इंद्र मोहन साहू ने परिवार सहित शिवालय पर प्रातः से ही आचार्य पंडित अमरचंद शर्मा के सानिध्य में विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर रुद्री पाठ करते हुए सहस्त्रागट शिवाभिषेक किया।

गौरतलब है कि सावन मास (अधिक मास) के अंतिम दौर मैं श्री राम नगर स्थित शिवालय पर शिव भक्त स्व. किशनलाल साहू के परंपरा गत पूजा अर्चना स्थली मंदिर पर साहू परिवार की ओर से सहस्त्रघट जला भिषेक एवं विद्वान पंडितो द्वारा रुद्री पाठ के साथ -साथ मंत्रोच्चारण से वातावरण ही शिव मय हो गया।

इस मौके पर कैलाश नारायण साहू परिवार के सभी सदस्य एवं डॉ गणेश चंद्र दाधीच, कृष्ण चंद दाधीच, महावीर जैन सहित मित्रगण उपस्थित थे। इस आयोजन को करते हुए कैलाश नारायण साहू ने परिवार, कस्बे व क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना की कार्यक्रम संपूर्ण होने पर महा आरती के साथ प्रसादी वितरण की गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]