संरक्षक महाप्रबंधक विजय शर्मा समापन समारोह के मुख्य अतिथि।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड द्वितीय एकता शिविर का आयोजन 22 से 25 अगस्त तक जगतपुरा स्थित रेलवे सामुदायिक भवन एवं रेलवे ऑफीसर्स क्लब में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संरक्षक उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट गाइड एवं महाप्रबंधक विजय शर्मा थे।उ प रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट गाइड की द्वितीय रैली का सफल आयोजन 22 से 25 अगस्त तक किया गया।
इस रैली में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों, मुख्यालय के लोकल संगठन सहित पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे एवं राजस्थान राज्य स्काउट से लगभग 290 कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजर ने भाग लिया। शिविर में प्रतिभागियों ने “मेरी माटी–मेरा देश” थीम पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग, फर्स्ट एड, मार्च आईपास्ट, यूथ गॉट टैलेंट, लोक नृत्य आदि कौशल विकास के प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। स्काउट एवं गाइड ने जुट के थैले पर मेरी माटी– मेरा देश विषय पर आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं आकर्षक पेंटिंग बनाई।
समापन समारोह में संरक्षक महाप्रबंधक विजय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर में छोटे-छोटे बच्चों ने ना केवल अपनी कला एवं कौशल का प्रदर्शन किया बल्कि मिलजुल कर कार्य करने, अपना काम स्वयं करने एवं उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रयोग करना सीखा है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग से बच्चों से बड़ों तक में उच्च कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास होता है। महाप्रबंधक महोदय ने पाली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जंबूरी में घटी एक घटना को याद करते हुए स्काउट एंड गाइड के विशेष सेवा कार्य को सराहा। उन्होंने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों एवं ऑफिशियल को शुभकामनाएं दी।
अध्यक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट गाइड एवं प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर पुनीत चावला ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाप्रबंधक के कुशल दिशा निर्देशन में इस शिविर का सफल आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयासों एवं सहयोग से ही शिविर को सफल बनाया जा सका है।
रैली के अंतिम दिन अध्यक्ष पुनीत चावला ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भी दिए। उन्होंने प्रतिभागियों के जज्बे एवं टीम भावना की सराहना की। साथ ही उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी,समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक जयपुर– विकास पुरवार, उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती नीता शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेट चीफ कमिश्नर नरेंद्र कुमार, स्टेट कमिश्नर/गाइड डॉ. चित्रलेखा शर्मा, स्टेट कमिश्नर/बुलबुल श्रीमती मेघा गोदारा, स्टेट सचिव महेंद्र सिंह नेगी, लोकल संगठन की अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी मीना, लोकल संगठन के कमिश्नर/स्काउट सतीश मीना अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।