फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उप जिला अस्पताल में चिकित्सकों की अव्यवस्था व गंभीर लापरवाही के चलते आमजन को भारी असुविधा उठानी पड रही है ,विधायक निर्मल कुमावत ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ उप जिला चिकित्सालय पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया, शिकायत अनुसार अनियमित मिलने पर विधायक ने गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर व बीसीएम एच ओ को मोबाइल से बताया इस पर बीसीएम एच ओ डॉ राज चौधरी मौके पर पहुंचे जहां विधायक के साथ पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बीती रात उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर रात्रि 3:00 बजे अस्पताल लाया गया
यहां पर डिलीवरी रूम पर तैनात कर्मचारी को बताया गया व डॉक्टर के बारे में पूछा तो तैनात कर्मी ने कहा कि सांभर ले जाओ या डॉक्टर नहीं है जबकि महिला के प्रसव पीड़ा बढ़ चुकी थी ऐसे में पीड़ित व्यक्ति ने रात्रि में अपने मित्रों को बुला कर निजी नर्स को अस्पताल में बुलाया गया और डिलीवरी कराई गई गौरतलब है जब सरकारी अस्पताल में सारी सुविधाएं और चिकित्सक की ड्यूटी होते हुए भी चिकित्सालय में प्राइवेट नर्स ने प्रसव क्रिया करवाई जो की बहुत बड़ी लापरवाही हुई।
इसको लेकर विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू किया इसी दौरान विधायक निर्मल कुमावत में जिला कलेक्टर से संपर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया इस पर जिला कलेक्टर ने उप जिला कलेक्टर रेनवाल को मौके पर भेजा जहां उप जिलाधीश एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर ब्लॉक सीएमएच ओ व उपखंड अधिकारी ने अस्पताल मे हो रही अनियमिता देख कर दोषी चिकित्सको के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया ।
उप जिला अस्पताल घोषित होने के बाद हो रही अव्यवस्थाऔ को को सुचारू करने की मांग करते हुए चिकित्सकों व स्टाफ के नदारद रहने सहित अस्पताल में गार्ड को डिलेवरी रूम में रहने को लेकर शिकायत पत्र प्रेषित किया। इस मौके पर व्यवस्था संभालने को लेकर रेनवाल एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मी सुथार, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मय पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। धरने प्रदर्शन में 2 घंटे तक फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, मुरारी लाल सिंवाल, संदीप जैन, पार्षद सरदार सिंह चौधरी, जितेंद्र वर्मा, ताराचंद सैनी, पूजा भाटी, धर्मेंद्र सैनी, मुकेश गहनोलिया महेश सोनी, विमल जैन, श्यामलाल सैनी, ताराचंद आमेरिया, सुनील कंजू शर्मा, विनोद अरोड़ा, राजेश अरोड़ा, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।