फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक भंवर राम का स्थानांतरण हो जाने पर कस्बे के गण मान्य लोगों, स्टेशन वेंडर स्टाफ व थाना स्टाफ ने निरीक्षक भंवर राम को भावभीनी विदाई दी। जीआरपी थाने पर रखे गए विदाई कार्यक्रम में सीआई भंवर राम को राजस्थानी परंपरा गत साफा माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर मीठा मुंह करवा कर तथा लाल गुलाल लगाकर विदाई दी गई।
इस मौके पर पत्रकार दामोदर कुमावत ने विदाई समारोह के तहत सीआई भंवरराम की कार्य प्रणाली एवं उनके सद् व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कस्बे के लोगों से व्यवहारिकता रखते हुए अपना स्नेह सभी को बांटा है, वहीं उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने स्टाफ को भी एक परिवार के सदस्य की जैसे माना है, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
वही नए थाना प्रभारी सीआई गुलजारीलाल के द्वारा चार्ज लेने पर उन्हें भी यहां के गणमान्य लोगों ने स्वागत करते हुए माला पहनकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की भंवर राम को सहयोग किया है इस प्रकार में भी अपेक्षा करता हूं। इस अवसर पर फुलेरा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक रामकिशोर, पार्षद श्रीमती पूजा भाटी, संजीव गुप्ता शाहित रेलवे वेंडर्स, आरपीएफ स्टाफ तथा जीआरपी समस्त स्टाफ मौजूद रहे।