साइकिल रैली में 600 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग


नागौर (मोहम्मद शहजाद)। मारवाड़ी युवा मंच नागौर शाखा द्वारा शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से नागौर शहर में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। मंच के पूर्व अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक आनन्द पुरोहित ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने कलेक्ट्रेट के सामने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की।

मंच के सचिव हर्षुल पटेल ने बताया कि साइक्लोथॉन जिला कलक्टर निवास के सामने से शुरू होकर ब्रह्मपुरी, गांधीचौक, वल्लभ चौराहा, शहीद स्मारक होते हुए जिला स्टेडियम में सम्पन्न हुई।

मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष मण्डल के काना राम कुलरिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच और साइकिल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साइक्लोथोन में श्री महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय नागौर, सेठ किशन लाल कांकरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रतन बहिन राजमल चौधरी बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेनार, बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, महावीर इंटरनेशनल युवा केन्द्र सहित शहर के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल संगठन, शिक्षा संस्थान सहित आम जन ने भाग लिया। समापन के पश्चात स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जांगिड़ समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसी राम कुलरिया, साइकिल संघ के अध्यक्ष तिलोक राम देवड़ा, सचिव मनीष पारीक, इलाही बक्श खिलजी, इच्छा राम कंसारा ने प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र भेंट किए। इलाही बक्श खिलजी ने प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा उत्साहवर्धन किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में ओम प्रकाश सेन ने मतदान हेतु शपथ दिलाई। मंच के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सोनी, सचिव हर्षुल पटेल, कोषाध्यक्ष वरुण पालड़िया, नीलू खडलोया, नंद किशोर खड़लोया, योग शिक्षक महेन्द्र सोनी आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।

इस अवसर पर महेन्द्र सिंह चारण, सावित्री दरक, सोनू दरक, मोहम्मद आसिफ, पूर्णेश तंवर, सुनील रामावत, रविन्द्र शर्मा, डॉक्टर गौतम पटेल, चेनार स्कूल के शारीरिक शिक्षक राम स्वरूप बिश्नोई, रतन बहिन स्कूल की एनएसएस प्रभारी सन्तोष चौधरी, कैलाश अग्रवाल, संजय कांगसिया, विष्णु जांगिड़, खीँव राज पालड़िया, हेमंत, मनीष, पूनम चन्द कुलरिया, राधेश्याम पालड़िया, हरेंद्र, ऊर्जाराम आदि उपस्थित थे। साइकिल रैली में 600 से अधिक प्रतिभागी थे जिन्हें सभापति पायल गहलोत और प्रणय गहलोत ने टी शर्ट भेंट किए, साइकिल संघ की ओर से टोपियां दी गई वहीं मनोज गहलोत द्वारा सबके लिए फल की व्यवस्था की गई। संघ के अध्यक्ष पवन सारस्वत ने मीडिया, पुलिस प्रशासन, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले समस्त नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer