मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को नायको की ढाणी मे वार्ड पंच बिरदाराम नायक की अध्यक्षता मे वार्ड सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सभा मे उपस्थित गणमान्य लोगो को बीएलओ ओमप्रकाश ने बताया की जिनकी आयु 01/10/2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वे सभी अपना नाम मतदाता सूची मे जुड़वा सकते है,
साथ ही जिनके मतदाता कार्ड मे नाम, पता, जन्म तिथि मे संशोधन करवाना है वे फार्म संख्या 8 मे आवेदन दे सकते है। जिससे उनके कार्ड मे परिवर्तन कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने फॉर्म नंबर 6,7,8 की विस्तार से जानकारी दी। बीएलओ ओमप्रकाश ने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई एवं यह बताया की दिनांक 27 अगस्त रविवार को अपने बूथ पर आकर नये नाम या संशोधन करवाया जा सकता है । वार्ड सभा मे 2 नए आवेदन भी प्राप्त हुए। बिरदाराम नायक ने उपस्थित सभी लोगो को बताया की कोई भी मतदाता जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उनको मतदाता सूची मे नाम जुड़वाना चाहिए एवं निर्वाचन विभाग को सही जानकारी देकर सहयोग किया जाना चाहिए। इस दौरान अरफान, नोरतमल, रामेश्वरी, श्रवणराम, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद यूनुस, भावना, निर्मल, मोनिका, संत लक्ष्मणराम, नोरताराम गुर्जर, नोरताराम नायक, सुगनाराम सहित अन्य उपस्थित रहे।