मकराना (मोहम्मद शहजाद)। प्रदेश में आगामी 3 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों को लेकर समाज के युवा कार्यकताओं द्वारा मकराना क्षेत्र में पोस्टर विमोचन किया गया।
इस दौरान अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के उपप्रधान कैलाश चन्द जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ युवा प्रकोष्ठ नागौर के जिलाध्यक्ष उमाशंकर जांगिड़ व जांगिड़ युवा प्रकोष्ठ मकराना के सचिव वेदप्रकाश जांगिड़ ने समाज बंधुओं और मातृशक्ति को इसमे पधारने का निमंत्रण दिया गया।
जांगिड़ युवा प्रकोष्ठ नागौर के जिला मीडिया प्रभारी नटवर लाल जांगिड़ ने बताया कि विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में होने वाले इस महाकुंभ के मूल उद्देश्य जांगिड़ समाज की राजनीति में भागीदारी, ओबीसी का वर्गीकरण कर सामाजिक जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का लाभ दिलाना, समाज के शैक्षणिक विकास, छात्रावास व सामाजिक उत्थान के लिए जयपुर में 50 व प्रत्येक जिले में 5 5 बीघा भूमि का आवंटन करना। विश्वकर्मा जयंती (माघ शुक्ल त्रयोदशी) के ऐच्छिक अवकाश को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना। जैसे कई मुद्दे को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है।