मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के नए बाईपास पर स्थित यूनीक अकैडमी स्कूल में शनिवार को खेलकूद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर डोमिनिका मारिया ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में मानसिक विकास व शारीरिक विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलों के प्रति रुचि लेना आवश्यक है ताकि खेल-खेल में बच्चे आगे बढ़ सके।
स्कूल मैनेजर आकाश साविओ ने जानकारी देते हुए बताया की इस प्रतियोगिता के दौरान म्यूजिक चेयर, फिसल पट्टी, झूला, शारीरिक व्यायाम कराकर पढ़ाई के साथ मानसिक व शारीरिक रूप से सक्षम बनाने पर जोर दिया। खेल खुद प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान अध्यापक बनवारी लाल, लक्ष्मिता शर्मा, जाकिर हुसैन, आकाश सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।