लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी के निकटवर्ती ग्राम पीह में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वधान में श्री कमल कन्हैया स्मृति भवन में मरुधर केसरी मिश्रीमल जी महाराज की 133 वी जन्म जयंती व शेरे राजस्थान रूप मुनि जी महाराज साहब की 96वीं जन्म जयंती विनय मुनि वागीश महाराज साहब गौतम मुनि महाराज आदि 4 ढाणा के सानिध्य मे 150 से अधिक तेला तप कि आराधना हुई
वे सभी तपस्वियों का बहुमन डी उत्तमचंद के परिवार कि तरफ से किया गया यह जानकारी चातुर्मास समिति अध्यक्ष महावीर चंद कोठारी न दी तपस्वीयों का संघ की तरफ से वरघोडा निकला गया तत्पश्चात संतों का मंगल पाठ के बाद तपस्वीयों का पारना करवाया गया उसके बाद श्री रूप कमल कन्हैया स्मृति भवन में संतों का प्रवचन हुए ।
पधारे हुए श्रावकों ने अपना उद्बोधन दिया उसके बाद मंगल पाठ के बाद गौतम प्रसादी का आयोजन हुआ जिसके लाभार्थी डी उत्तमचंद बम्ब रहे।
इस अवसर पर रिया थांवला अजमेर पुष्कर जावला ब्यावर किशनगढ़ जयपुर बम्बई चेन्नई बेंगलोर सहित दूर दराज से जैन अजैन समाज के श्रावक श्राविका उपस्थित रहे। संघ की तरफ से पधारे हुए मेहमानों का भी बहुमान किया गया।