फुलेरा (दामोदर कुमावत) दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत की एक मीटिंग रविवार को 5:बजे संघ अध्यक्ष अशोक वासुदेव की अध्यक्षता में गणगौरी बाजार स्थित रामद्वारा में की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेड आर यू सी सी सदस्य भारत भूषण शर्मा थे, जब कि ढींढा से भंवर लाल जांगिड़,दिनेशदाधीच, शक्ति सिंह, गोपाल सिंह, इकरामुद्दीन कुरैशी,मोहन कुमावत, टीकम शर्मा, बालवीर गुर्जर, जय राम व लीलाधर कुमावत ने अपने- अपने विचार रखें तथा सर्व सम्मतिसे निर्णय लिया गया
किआगामी 10 सितंबर को दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से आक्रोश रैली निकली जाएगी, यह रैली हलवाई बाजार से आरंभ होकर गांधी चौक तक जाएगी। जहां गांधी जी मूर्ति पर माला पहनाई जाकर दैनिक रेल यात्रियों की समस्याओं जिनमें करोना काल से पूर्व चल रहे ट्रेनों के ठहराव लागू करने व मस्त सुविधा भी पुनः चालू करने एवं फुलेरा, आसलपुर जोबनेर,ढींढा, नरेना, सांभर स्टेशनों पर जिन गाड़ियों का ठहराव होता था पुनः शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन मांग पत्र के रूप में फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत को या फुलेरा थानाधिकारी को दिया जाएगा!
जबकि रैली को सफल बनाने के लिए व्यापार महासंघ का भी सहयोग लिया जाएगा, इस मौके पर उपस्थित सदस्यों को रैली के लिए जिम्मेदारियां दी गई
जिसमें रैली संयोजक टीकमचंद शर्मा, बलवीर गुर्जर, गजानन सैनी, सुरेंद्र सिंह नाथावत, कैलाश सेन, रमेश चंद कुमावत,जयंत कुमार, देवकीनंदन,तरुण अग्रवाल, मोहन कुमावत, बंसल, मनीष सचदेवा, अमजदुद्दीन हुसैन सिद्दीकी, लीलाधर कुमावत, बाबू लाल अजमेर, राजूजांगिड़, संतोष ढोल, मुकेश लाखन, आदि सभी लोगों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी ली ।