फुलेरा (दामोदरकुमावत) कस्बे की नगर पालिका के सामने “नवाकार” शॉपिंग माल का शुभारंभ सोमवार को प्रातः सवा 10 बजे विशेष प्रदोष मुहूर्त में नन्हे -मुन्ने श्रेय व प्राशी छाबड़ा द्वारा “रिबन ओपन”कर किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत, सत्यम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एस के मोंगिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोजअहूजा, नगर के प्रमुख व्यवसाई सुरेश रावका, विमल जैन,पूरण कामरा, सांभर से सुनील काला, व कमल पाटौदी, भाजपा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत, एडवोकेट सुमित्रा सिंह नाथावत, सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिक व्यवसाययों सहित लोग उपस्थित थे,
इस अवसर पर विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि नगर के विकास के साथ-साथ ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान यहां जरूरी है, जहां ताजा एवं उचित मूल्य पर रोज मर्रा की वस्तुएं मिल सके, इस अवसर पर शॉपिंग मॉल के निवेदक सुबोध छाबड़ा, कमोद, नरेश एवं संदीप छाबड़ा सभी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आसपास की जनता की आवश्यकता को देखते हुए
“नवाकार” शॉपिंग मॉल का शुभारंभ किया गया अब लोगों को ताजा व उचित मूल्य की सामग्री लेने के लिए कस्बे के बाहर नहीं जाना होगा रोजमर्रा की वस्तुएं यहां एक छत के नीचे ही उपलब्ध हो जाएगी इस पर सभी आगंतुक अतिथियों एवं नागरिकों ने छाबड़ा ब्रदर्स एवं प्रोपराइटर संदीप छाबड़ा को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।