फुलेरा (दामोदर कुमावत) जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देश पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने थाना ईलाके के गांव मूण्डवाडा मे विजन 2030की तैयारी के लिए सीएलजी सदस्यो, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक व सुरक्षा सखी सहित गणमान्य नागरिकों की एक मिटिंगआयोजित की,
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश को अपराधो से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश का बहुमुखी विकास, प्रदेशवासियों को खुशहाली व सामाजिक सुरक्षा देने मे तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य विजन दस्तावेज 2030 की पालना हेतु राजस्थान पुलिस के महानिदेशक से प्राप्त निर्देशों की पालना
में पुलिस थाना फुलेरा द्वारा मुंडवाड़ा ग्राम में पुलिसमित्र ग्रामरक्षक,सुरक्षासखी व ग्राम के गणमान्य नागरिको सहित सीएलजी सदस्यो को विजन 2030 के सम्बन्ध मे जानकारी देकर अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु सुझाव प्राप्त किये गये।जिसमे बच्चे-बच्चियो के प्रति अपराधो,महिला अत्याचार ओर वर्तमान मे हो रही साईबर ठगी के प्रति कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया।