फुलेरा (दामोदर कुमावत)। कस्बे व आसपास के शिवालयों में सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालु एवं भक्तो की भीड उमड पडी , अल सुबह से ही अपने अपने नजदीकी मन्दिर मे परिवार सहित जाकर देवादीदेव महादेव का दूध व जल से अभिषेक कर मंत्रोच्चारण के साथ बिल्व पत्र ,पुष्प व फल चढाकर पूजा अर्चना की।इसके अलावा अनेक स्थानो पर शिव भक्तो कावड यात्रियो ने सरोवर से पवित्र जल लाकर जलाभिषेक किया ।
आज ही के दिन निकटवर्ती हिरनोदा रेलवे-स्टेशन पर स्थित शिवालय पर वार्षिक मेले का आयोजन हुआ ।जिसमे ग्रामीणो ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।मेलासमिति के कोषाध्यक्ष जगदीशप्रसाद जाखड ने बताया कि मेले मे शिवजी की सवारी नान्दकेश्वर की सवारी गाजे बाजे व झालर झूमर के साथ निकाली गई।
नान्दकेश्वर की सवारी पर भक्तो ने पुष्पवर्षा की व आरती कर क्षेत्र के विकास व खुशहाली की मगंलकामना की ।मेले मे मां म्यूजिकल ग्रुप एण्ड फिल्म्स द्वारा भव्य विशाल भजन संध्या की प्रस्तुतियां दी गई ।..