के के ग्वाल नाथद्वारा
सांसद दीया कुमारी ने किया असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का स्वागत
सांसद कार्यालय में की जनसुनवाई।
नाथद्वारा राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के सानिध्य में पिपलान्त्री पर्यावरण महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर विकास कार्यों के लोकार्पण के साथ पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए असम के राज्यपाल कटारिया का स्वागत किया। सांसद ने कहा की पिपलांत्री ग्राम पंचायत ने कुछ वर्षों पूर्व एक अनूठी पहल शुरू की थी। जिसके तहत गांव मे बेटी के जन्म पर 111 पौधे और 21000 रुपये की एफ़डी करवाई जाती हैं।
आज उसी योजना का परिणाम है यहां चारो तरफ हरियाली है।कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेन्द्र सिंह , पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल, अनिता कटारिया, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, प्रधान अरविंद सिंह, कर्णवीर सिंह राठौड़, पिपलान्त्री सरपंच अनीता पालीवाल सहित पर्यावरणविद् , ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सांसद कार्यालय में की जनसुनवाई –
सांसद दीया कुमारी ने दोपहर में जिला कलेक्ट्री स्थित सांसद कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान बिजली, पानी के साथ ही राजमार्ग संबंधित भूमि अपाप्ति के मुआवजे के संबंध में अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता कर पीड़ितों की समस्याओं के समाधान की बात कही।