फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री अग्रवाल पंचायत फुलेरा के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता मंत्री जितेंद्र अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष गोपाल बंसल ने मंगलवार को नगर पालिका अधिशासीअधिकारी राकेश शर्मा को एक लिखित पत्र देकर फुलेरा बस स्टैंड स्थित अग्रवाल पंचायत भवन होते हुए गणेश मंदिर (न्यूकॉलोनी मार्ग)तक मार्ग महाराजा अग्रसेन मार्ग से विख्यात रहा है तथा इस मार्ग पर अग्रसेन मार्ग की पट्टीकाएं भी पुर्व से लगी हुई थी।
इस मार्ग पर पुनः महाराजा अग्रसेन मार्ग की पट्टीकाएं लगाइ जावे। वहीं उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के सम्मान में भारत सरकार व राज्य सरकार ने भी महत्वपूर्ण स्थानों, जहाजो आदि का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से रखा है फुलेरा में भी अग्रवाल समाज के भामाशाह ने अनेक कार्य किए हैं जिनकी विस्तृत जानकारी अग्रवाल पंचायत की 13 जुलाई 2023 को सभा में लिए गए निर्णय में विस्तृत रूप से की गई है,
अग्रवाल पंचायत अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने लिखित पत्र देते हुए अधिशासी अधिकारी राकेश शर्मा को नगर पालिका में बताया कि भव्यतम सर्कल के लिए उचित स्थान पर भूमि आवंटन कराने का श्रम करावे, उन्होंने लिखित पत्र में बताया कि आवंटित भूमि पर सर्कल निर्माण करने पर आने वाला समस्त खर्चा अग्रवाल पंचायत फुलेरा द्वारा वहन किया जाएगा इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मंत्री जितेंद्र अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष गोपाल बंसल ने लिखित ज्ञापन पत्र अधिशासी अधिकारी राकेश शर्मा को सोपा जिन्होंने उचित कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया।