के के सनाढय नाथद्वारा
नाथद्वारा राजसमन्द जिला मुख्यालय पर स्थित सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द में रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व छात्राओं ने भाइयों के लिए राखी बनाकर “राखी बनाओ“ प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य निर्मला मीणा ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने तत्काल ताजा फूलों पत्तियों और लताओं की पतली डालियां लेकर बहुत ही सुंदर और आकर्षक राखियों बनायी।
डॉ. महेश चंद्र तिवारी, डॉ.मनदीप सिंह तथा डॉ. गोपाल लाल कुमावत ने निर्णायक के रूप में छात्रों द्वारा बनाई गई प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य से निर्मित राखियों को देखते हुए उत्साह वर्धन किया। प्रो. सुमन बडोला ने छात्राओं के द्वारा ही बनाई हुई तत्काल निर्मित इन राखियों को बहुत ही सुंदर बताया। प्रतियोगिता में मीरा गोस्वामी ने प्रथम स्थान तथा स्वलीहाबानू व कृष्ण मेघवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन महिला अध्ययन प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. उषा शर्मा ने किया।