के के सनाढय नाथद्वारा
नाथद्वारा राजसमन्द जिला मुख्यालय पर स्थित सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमंद में मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। प्राचार्य निर्मला मीणा ने बताया कि इस अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर्षाेल्लास के साथ भाग लिया।
खेल प्रभारी अनिल कालोरिया ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता छात्र वर्ग में गिरिवर सिंह प्रथम, अंकित यादव द्वितीय व धर्मेंद्र जोशी तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में गरिमा नंदवाना प्रथम, किरण कुमावत द्वितीय व लता टेलर तृतीय स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ी विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद सम्मान प्रतीक चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता सम्मान समारोह में महाविद्यालय की प्रोफेसर सुमन बडोला, प्रोफेसर दुर्गेश शर्मा, डॉ. उषा शर्मा, डॉ. बृजेश कुमार बासोतिया, डॉ. संतोष भंडारी, डॉ. विभा शर्मा, डॉ. महेश चन्द्र तिवारी, डॉ. गोपाल लाल कुमावत, श्री विजेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
—000—