पशुधन चोरी मामले में दो शातिर चोर गिरफ्तार।



पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
काम ली गई बाइक जप्त आरोपियों को भेजा जेल,

फुलेरा (दामोदर कुमावत) पुलिस ने पशुधन चोरी के मामले में दो सातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करते हुए वारदात के समय काम में ली गई बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर ,दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण पुलिसअधीक्षक डॉ.राजीव पचार के आदेश अनुसार संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की जावे इससे क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगा सके।

अभियान की सफलता के लिए संभर लेक अप पुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में फुलेरा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गति की गई। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 18 अगस्त 2023 को थाना इलाके के ग्राम केसुरसिंहपुरा निवासी बजरंग लाल ने मामला दर्ज कराया कि ग्राम के चरागांह भूमि पर उसका पशुधन चर रहा था उसमें से एक बकरे को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार चोरी कर ले गए। पुलिस ने थाने पर मामला दर्ज कर, गठित टीम जिसमें स्वयं थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह, कांस्टेबल नारायण, राजेंद्र कुमार व सुरेंद्र पाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए माल मुलजिमों की तलाश शुरू कर दी गई।


पुलिस का सफल प्रयास:- थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए की थाना इलाके में दिनदहाड़े पशुधन चोरी कर ले जाने की घटना पुलिस को खुली चुनौती मानकर गठित टीम ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की गहनता से तलाश शुरू कर दी, गठित टीम ने अथक प्रयास कर आसूचना संकलन व तकनीकी सक्ष्य जुटा कर आरोपियों को चिन्हित किया वह लगातार इन आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए टीम ने पीछा किया इस पर आरोपी मोहन पुत्र मांगीलाल जानी बागरिया 27 वर्ष निवासी देवली कला थाना मरोट जिला कुचामन डीडवाना व दूसरा जगदीश पुत्र बद्री बावरिया 20 वर्ष निवासी नरादपुरा थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer