फुलेरा (दामोदर कुमावत)
यूथ फेडरेशन प्रमुख रविंद्र सिंह राठौड़ का, राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध मानसरोवर स्थित कॉलेज में 5 सितंबर को राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता और अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति से सम्मानित पदम श्री प्राप्त तिलक जी द्वारा सम्मान किया जायेगा !
इस मौके पर रविंद्र सिंह राठौड़ को सोशल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। रविंद्र सिंह राठौड़ जरूरत मंद बच्चो की निशुल्क शिक्षा, मेडिकल केम्प, कैंसर जागरूकता सेमिनार, खिलाडीयो और युवाओं के लिए एक्सीलेंस अवार्ड आदि सामाजिक कार्यो मे योगदान के लिए दिया जा रहा है! वहीं राठौड़ निशानेबाजी मे भी राज्य स्तर के निशानेबाज और तीरंदाज है, साथ ही पोलो घुड़सवारी केखिलाडी़ है , वर्तमान मे योग और स्पोर्ट्स इंजरी मैनेजमेंट का डिप्लोमा करते हुए समाज से होने लगे रहते हैं!