फुलेरा (दामोदर कुमावत)
भाई बहनों के अटूट प्रेम और विश्वास को लेकर रक्षाबंधन के अवसर पर कस्बे की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की महिलाओं और बालिकाओं ने फुलेरा थाने पर पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांध और उनका मुंह मीठा करवाया, वही वाहिनी के सदस्यों ने पुलिस कर्मियों की कार्य शैली के तहत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तथा सुरक्षा बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
इस मौके पर एएसआई कैलाश चंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, नारायण लाल, राजेंद्र कुमार, राजेश मुण्ड, जय सिंह सहित समस्त पुलिस कर्मियों ने दुर्गा वाहिनी की सभी सदस्यों को उनकी सुरक्षा का वचन दिया,साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।