आरपीएफ की सतर्कता व कर्तव्य निष्ठा से ट्रेनो में छूटे सामान रेल यात्री को सुपूर्द कर किया नेक कार्य।


छूटे समान को पाकर यात्री हुए गदगद,रेलवे सुरक्षा बल का जताया आभार।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा रेलवे स्टेशन पर 1 सितंबर व 2 सितंबर को ट्रेनों में रेल यात्रियों का कीमती सामान छूट जाने पर रेलवे सुरक्षा बल ने छूटे सामान को यात्रियों के सुपुर्द कर नेक व ईमानदारी का परिचय देते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया।

गोरतलब है कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह 1 सितंबर को फुलेरा रेलवे स्टेशन थाने पर तैनात थे। तभी उन्हें कंट्रोल मैसेज प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 19665 खजुराहोएक्सप्रेस में यात्री यशसलूजा का एक बैग गाड़ी में छूट गया है, सूचना मिलने पर तुरंत थाने से सबइंस्पेक्टर विक्रमसिंह व कांस्टेबल रविंद्र सिंह ने फुलेरा स्टेशन पर गाड़ी आने पर गाड़ी से बैग उतार कर लाए जिसमें 8200 रूप नगद मिले जो यात्री यस सलूजा को थाने पर बुलाकर पहचान कर बैग सुपुर्द किया गया।

इसी प्रकार 2 सितंबर शनिवार को गाड़ी संख्या 19031 के कोच बी-6 में एक यात्री का एक बैग छूट जाने की सूचना जयपुर कंट्रोल रूम से मिलने पर सब इंस्पेक्टर विक्रमसिंह व हेड कांस्टेबल डार्विन मल्होत्रा ने गाड़ी को फुलेरा स्टेशन पर अटेंड कर यात्री चेतन भाई के दो बैग गाड़ी से उतर कर आरपीएफ थाना फुलेरा पर लाए जिसमें दो महंगे कैमरे एटीएम कार्ड दवाइयां व कपड़े 55000 का सामान था, जिसे यात्री चेतन भाई को फुलेरा रेलवे सुरक्षा बल थाने पर बुलाकर दोनों बेगों में मिला कीमती सामान सुपुर्द किया। यात्री चेतन भाई ने रेलवे सुरक्षा बल उप निरीक्षक विक्रम सिंह एवं बल के स्टाफ की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer