फुलेरा ( दामोदर कुमावत ) धर्मानगरी फुलेरा के मध्य स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन नसियां प्रांगण पर विशाल मान स्तंभ का निर्माण हेतु फुलेरा प्रवासी ज्ञानचंद जैन परिवार की ओर से भव्य शिलान्यास समारोह के दोरान हुआ ।
इस अवसर पर वात्सल्य आचार्य 108 श्री विमल सागर के शिष्य आचार्य 108 श्री भारत सागर महाराज की शिक्षा बाल योगिनी आर्यिका रत्न 105 श्री नंदीश्वरमति माता जी के सानिध्य एवं युवा प्रतिष्ठाचार्य मनोज शास्त्री के निर्देशन में मान स्तंभ शिलान्यास समारोह से पूर्व संध्या पर जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की।
जबकि शिलान्यास के समय विधायक निर्मल कुमावत वास्तविज्ञ राजकुमार कोठारी की गरिमामय उपस्थिति में शीलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें स्वर्ण रजत परमेशटी ताम्र एवं प्रीत शिराएं विधि विधान पूर्ण मंत्र उच्चारण के साथ शिलान्यास कार्य किया गया ।
इससे पूर्व 1 सितंबर को मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दोपहर में निमंत्रण 7: बजे आरती तथा 7:15 बजे णमोंकर महामंत्र पाठ के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुये । आज शनिवार को को प्रातः 6:00 बजे से प्रातः10:15 बजे मानस्तंभ शिलान्यास व शीला स्थापना कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
समारोह केआयोजन करता ज्ञानचंद निर्मला बड़जात्या परिवार थे , जबकि ध्वजारोहण श्रीमती मनीला मेघराज व गौरव कोठारी निवासी उदयपुर थे वही श्रीमती सीमा एवं रचित जैन दोषी परिवारअजमेर,पूनम चंद कैलाश बेनाडा,महावीर जैन ,रायबहादुर, संदीप जैन ,सुबोधछाबड़ा,विमलजैन,सुनील काला, महेश रावका रमेश चंद बड़जात्या मुरलीपुरा सहित आसपास के क्षेत्रो से सेकडो लोग उपस्थित थे ।