रिपोर्टर–विमल पारीक
कुचामनसिटी। राणासर में हुए हत्याकांड के मामले में 5वे दिन धरना समाप्त हो गया है। मृतक परिवारों को 15-15 लाख का आर्थिक मुआवजा और समेत एसआईटी जांच व अन्य आश्वासन पर समाप्त हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राणासर में हुए राजूराम मेघवाल व चुन्नीलाल मेघवाल की गाड़ी चढ़ाकर विभत्स हत्या करने के मामले में शनिवार की शाम को प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई है। जिला कलक्टर सीताराम जाट ने बताया मामले की जांच एडीजी क्राइम दिनेश एम एन के निर्देशन में करवाई जाएगी। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, तीन गाड़ियां जप्त की गई है।
मामले में परिजनों की ओर से मांगे मानने पर दोनो शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इसके साथ ही धरना समाप्त कर दिया गया है।
कुल मदद 50-50 लाख :-
परिजनों की सहमति से शवो का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। दोनों मृतकों के परिवारों को कुल 50-50 लाख रुपये की सहायता की गई है। 15-15 लाख रुपये राजकीय नियमानुसार, 5-5 लाख रुपये भाजपा, 5-5 लाख रुपये आरएलपी, 25-25 लाख रुपये मेघराज सिंह रोयल और राजपूत समाज की और से मृतकों के आश्रितों को दिए जाएंगे। इसके अलावा 15 दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया गया है।
इनकी रही अहम भूमिका :- जिला कलेक्टर सीताराम जाट,
एसपी प्रवीण कुमार, केकड़ी एडिशनल एसपी नितेश आर्य, एडिशनल एसपी कुचामन संजय गुप्ता, मकराना डिप्टी भवानी सिंह, कुचामन डिप्टी विकास कुमार, डिप्टी महावीर सिंह,
नावा सीआई धर्मेश दायमा ,कुचामन सीआई सुरेश चौधरी, डीडवाना एडीएम स्योराम, कुचामन एसडीएम मनोज कुमार ,मकराना एसडीएम जेपी ,कुचामन तहसीलदार महेंद्र मुंड , श्यामप्रताप डीडवाना, मनोहर सिंह रूपपुरा, विजय सिंह पलाड़ा, बाबूलाल पलाड़ा,ज्ञानाराम रणवां, विधायक नारायण बेनीवाल , प्रमोद आर्य, देवीलाल दादरवाल ,खेताराम सिसोदिया,
भूराराम शेषमा,शूरवीर सिंह पलाड़ा, समताराम महाराज पुष्कर, जितेंद्र सिंह डीडवाना, अनिल सिंह मेड़तिया, रणजीत सिंह लोसल, सुरेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा।