[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पूर्व सरपंच के निधन पर शोक की लहर

रूण फखरूद्दीन खोखर


बैराथल के बाजार रहे बंद

शव यात्रा में अन्य समाज के लोग भी हुए शामिल

रूण-बैराथल कला के पूर्व सरपंच संपत अली गोरी (75)के शनिवार सुबह निधन पर गांव मैं शोक की लहर छा गई। वर्ष 2000 से 2005 तक इस ग्राम पंचायत के सरपंच रहे संपतअली गोरी के कार्यकाल को भूलाया नहीं जा सकता, इन्होंने ग्राम पंचायत में कई विकास कार्य करवाए जिनको आज भी याद रखा जाता है।

फखरुद्दीन खोखर ने बताया कि पूर्व सरपंच संपतअली जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी मोहम्मद इकबाल गोरी बैराथल के पिताश्री है। दोपहर बाद इनके जनाजे (शव यात्रा) में मुसलमानों के साथ-साथ हिंदू भाइयों ने भी कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए इन्हें फूल बरसा कर सभी समाज के हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दी और कब्रिस्तान तक साथ चलकर सुपुर्द ए खाक में साथ रहे।

इस दौरान बैराथल के बाजार उनके शौक में पूरे दिन बंद रहे। इसी प्रकार रविवार को सुबह फूलों की फातिहा के मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हुए।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]