संस्कार सेवाभारती कीओर से काचरोदा मे सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ ।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) संस्कार सेवा योजना फुलेरा के द्वारा घर-घर हनुमान चालीसा पठन के उद्देश्य से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ ग्राम काचरोदा स्तिथ ठण्डी राम सरोवर स्थित बालाजी मंदिर पर आयोजित करवाये गये । इस आयोजन में सैकड़ो लोग उपस्थित होकर तन्मयता से श्री हनुमान चालीसा के पाठ कियेl


संस्कार सेवा योजना द्वारा हनुमान चालीसा श्रृंखला के साथ गायत्री यज्ञ का भी आयोजन शीघ्र किया जाना प्रस्तावित हैl
इन आयोजनों का मूल उद्देश्य सनातन के प्रति जागरूकता एवं आपसी सद्भाव स्थापित करना है साथ ही नई पीढ़ी के लिए संस्कार वातावरण बनाना है, जिससे आने वाले समय में श्रेष्ठ नागरिक निर्माण हो सके काचरोदा में स्थानीय युवाओं के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ।


गौरतलब है कि संस्कार सेवा योजना द्वारा सनातन के प्रचार हेतु एवं सनातन एवं विज्ञान के तथ्यों पर आधारित द्विमासिक ई पत्रिका संस्कार सेवा के तीसरे अंक का विमोचन इस कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस मौके पर विनोद कुमार प्रजापति, हरिराम माली, मुकेश शर्मा, नंदकिशोर टेलर, अशोक कुमार,जगदीशशर्मा नीरज चौहान, अरवीन कुमार, पवन कुमावत व मोहन लाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer