रूण फखरूद्दीन खोखर
बीमा पॉलिसी के तहत सोंपा दस लाख का चैक
रूण- राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा रूण व राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सयुक्त तत्वाधान में सोमवार को गांव रूण में एक शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रभारी बिरमाराम नैण ने बताया क्षेत्रीय प्रबंधक अनिलकुमार अग्रवाल व मुख्य अतिथि सरपंच इंदिरादेवी गोलिया रही।
शिविर में अधिकारियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, किसानों को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, एटीएम, कार्ड लेन देन, दुघर्टना बीमा ,पीएमजेडीवाई खातो की जानकारी, बीसी द्वारा दी जाने वाली सेवाए ,साइबर सुरक्षा उपाय, एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस, पॉलिसी डिजिटल लेन देन करना, बैकिंग लोकपाल, दिसा ऐप से खाता खोलना, मिस कॉल अलर्ट सुविधा, प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना , ऋण का सदुपयोग कर समय पर पुनर भुगतान करने पर होने वाले ब्याज लाभ और सिविल संबंधी जानकारी, स्वयं सहायता समूह, गठन संचालन सयुक्त देयता समूह, मुद्रा एसएमई लोन कृषि ऋण, डेयरी विकास आदि की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
शिविर में शाखा प्रबंधक नदीम खान कुरेशी द्वारा बैंक की विभिन्न ऋण जमा योजनाओं गोल्ड लोन ,कार, आवास ऋण, पर्सनल लोन, मुद्रा एसएमई कृषि ऋण ,डेयरी विकास आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान सभी मेहमानों का शाल, माला और साफा से स्वागत किया गया। शिविर में क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा नॉमिनी समूडी पत्नि मृतक रामप्रकाश भाकर गांव इंदोकली को एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी के तहत् दस लाख का बीमा क्लेम का चैक सौपा गया। इन्होंने बताया रूण बैंक प्रबंधक कुरैशी के कार्यकाल के दौरान पीएमजेजेबीवाई पीएमएसबीवाई के अंर्तगत छः बीमा क्लेम अब तक दिए गए हैं।
इसी प्रकार दो दो लाख के बीमा क्लेम भुगतान किया गया। इसी कड़ी में राजू लोहार का क्लेम भी प्रक्रियाधीन है। इस दौरान शिविर में सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोलिया, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य श्यामसुन्दर गोलिया, समाजसेवी भंवरलाल देपन, उप सरपंच प्रतिनिधि सलमान, फखरुद्दीन खोखर,बैंक के बड़े ग्राहक शराफत अली, हुसैन अली, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के रामप्रसाद गोलिया, फार्मासिस्ट मादाराम डुकिया, बैंक स्टाफ के कीर्ति और मनमोहन, बीसी चंदन भाकर सहित काफी संख्या में रूण इंदौकली के ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर पीएमएसबीवाई,पीएमजेजीबीवाई ,अटल पैशन के फार्म प्राप्त किए गए और बैंक बीसी द्वारा मौके पर बीमा किए गए।