फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान विजन 2030 दस्तावेज तैयार करने हेतु तथा सुझाव प्राप्त करने हेतु थाने पर सांय सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र,ग्राम रक्षक एवं सुरक्षा सखियों की एक बैठक थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने राज्य सरकार की ओर से विजन 2030 योजना के तहत पुलिस मुख्यालय एवं उच्च अधिकारियों के आदेशो की पालना के लिए मीटिंग में उपस्थित सीएलजी एवं अन्य सदस्यों तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी को राज्य सरकार की योजना विजन 2030 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सुझाव मांगे वही थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने व रोकने के लिए उपस्थित लोगों ने अपने सुझाव देते हुए
नगर पालिका से मुख्य बाजारों और मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए मांग करते हुए गांधी चौक, हलवाई बाजार चौक,इंद्रा मार्केट में यातायात अव्यवस्था को सुचारु करने की मांग की, कचरोदा सहित गांवों में भी रात्रि गस्त बढ़ाने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर एएसआई रामसहाय,कैलाश पापट वान,हरिसरण चतुर्वेदी व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा,नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह शेखावत,रमेश घोड़ेला,अलीमुद्दीन जोया हरीश बड़ीवाल,गोपाल हर्षवाल,जिनेश कुमार जैन,सुन्दरदास सदारं गानी,प्यारेलाल कुमावत विष्णु सोनी,राजकुमार सांखला,रहीश मंसूरी विनोद,विशाल सुरोलिया सहित सदस्य मौजूद थे।