[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के लिए साक्षात्कार


रिपोर्टर- लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी (नागौर )

रियाँबड़ी पंचायत समिति के सभागार परिसर में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों के साक्षात्कार दिए गए।

सुबह 10:00 बजे से पादू कला अरनियाला, चुदिया, चावंडिया के 205 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गये रियाँबड़ी उपखण्ड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा व विकास अधिकारी हापुराम राम जाट ने बताया कि कल 8सितंबर को रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम जसनगर, बडायली, बिजाथल भवाल, जसवंताबाद, जड़ाऊ कला के

218 विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे आवेदकों को अपने साथ सूचना में मूल दस्तावेज एवं एक सेट फोटोकॉपी की लाना होगा है। इस दौरान गाँधी दर्शन समिति के संयोजक मानकचंद पाराशर, रामनिवास डांगा सहित पंचायत समिति के कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]