[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कांग्रेस की सभा में कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन कर, कांग्रेस समर्थन काआह्वान।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) समीप वर्ती ग्राम पंचायत तेज्या का बास में बाबा रामदेव मन्दिर प्रागंण में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ की सभा ब्लॉक महासचिव रामचंद्र वर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित हुई, मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष- किशनगढ़ रेनवाल रामगोपाल गीला थे सभा में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोकगहलोत द्वारालागु की गई

जन कल्याणकारी योजनाओं तथा महगाई राहत गारंटी योजनाओं के बारे में एक घंटे की फिल्म बड़ी डिसप्ले पर दिखाई गयी।इसके बाद सभा मे उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को शाल ओढा कर सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि ओला ने संबोधन में काग्रेंस कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें आपसी मत भेद दूर रख कर तथा एकजुट होकर पार्टी को भारी मतों से जीताने की अपील करते हुए कहा

कि कांग्रेस पार्टी किसी को भी अपना टिकट देकर उम्मीदवार बनाए हमें तन मन धन से पार्टी हित में कार्य करते हुए कांग्रेस को भारी मतो से जीतना है।
सभा के बाद में जन जागरण जुलूस निकाला गया।इस जनसभा में ब्लॉक स्तर के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]