
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने विधान सभा क्षेत्र मे पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए एक करोड साठ लाख रूपये की लागत से 65 हेन्डपम्प स्वीकृत करवा कर पेयजल से राहत पहुंचाई।

नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि फुलेरा विधान सभा क्षेत्र मे अनेक जगहो पर पेयजल समस्या बनी हुई है ।जनता की मांग पर विधायक निर्मल कुमावत ने विधायक कोटे से एक करोड़ 60 लख रुपए की लागत से 65 हेन्डपम्प स्वीकृत करवा कर राहत पहुचाने का प्रयास किया है ,विधायक कुमावत ने विधान सभा क्षेत्र के गांव ईटावा , बधाल,खेडीराम, श्री रामपुरा,काचरोदा, रोजडी,आकोदा, नरेना हिरनोदा,सीतारामपुरा, साम्भलपुरा,लुनियावास, बरडोती,जयसिंह पुरा तेजाकाबास, फुलेरा हवशपुरा,काजीपुरा,चैनपुरा काबरोकाबास ,ओर सुरसिग पुरा मे 65 हेन्डपम्प स्वीकृत किये है ।हेन्डपम्प स्वीकृत कराने पर क्षेत्र की जनता ने विधायक का आभार व्यक्त किया ।


Author: Aapno City News







