[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे ओबीसी संगठन को कर्मचारी हित में बोलने का मिलाअधिकार,वर्ष में दो बार इनफॉर्मल मीटिंग के रेलवे ने दिये आदेश।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन को लंबे संघर्ष के बाद मंडल के अंतर्गत सभी एडीईएन के साथ इनफोरमल मिटिंग का अधिकार मिल गया है। गुरूवार को जयपुर मंडल कार्यालय ने एक आदेश जारी कर सभी एडीईएन को एसोसिएशन के साथ वर्ष में दो बार इनफोरमल मिटिंग करने के आदेश जारी किए हैं।

रेल प्रशासन के इस कदम से ओबीसी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि एसोसिएशन को मंडल, जोनल एवं रेलवे बोर्ड स्तर परवर्ष में दो बार इनफॉर्मल मिटिंग काअधिकार पहले से मिलाहुआ है कर्मचारियों की समस्याओं पर अब त्वरित कार्रवाई होने की उम्मीद जगी है। आदेश जारी होने के बाद एसोसिएशन के मंडल सचिव अनिल कुमार ने जयपुर मंडल रेल प्रबंधक का आभार जताया है। एसोसिएशन के जोनल महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के सभीओबीसी कर्मियों को एसोसिएशन से जुड़ने का आह्वान किया है। एवं कर्मचारियों से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की अपील की है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]