मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना से तीन बार विधायक रहे पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री अब्दुल अजीज गैसावत के निधन पर सदर बाजार व्यापार मंडल की ओर से व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रख कर शोक सभा आयोजित की गई।
इस दौरान फातेहा ख्वानी करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात व्यापारियों ने गैसावत के निवास स्थान पहुंच परिवार को ढांढस बंधाया। आपको बता दे कि पूर्व मंत्री गैसावत लंबी बीमारी से ग्रस्त थे। सदर बाजार में व्यापारियों ने विजय पैलेस चौक में शोक सभा आयोजित की
जिसमें अध्यक्ष भोमसिंह चौहान, सचिव नितेश कुमार सोनी, उपाध्यक्ष शकील अहमद गैसावत, शेरू भाटी, मोहम्मद जावेद खिलजी, मोहम्मद इरशाद गैसावत, तारिक आलम गैसावत, गय्युर अहमद टांक, राधेश्याम टेलर, शराफत अली बेहलीम, फूलचंद परेवा, मुन्नालाल, रामेश्वरलाल, राजू सिंह चौहान, इरशाद टांक, मोहम्मद इस्माइल खिलजी, सय्यद जमील अहमद सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।