[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हौदी में पड़े सांड को बचाया


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-132 जीएसएस टंकी के पास एक पानी की खुली हौदी में मंगलवार रात्रि में एक सांड गिर गया। हेमसिंह राठौड़, सैयद दीन मोहम्मद और महेंद्रपुरी गोस्वामी ने बताया शायद यह सांड पानी पीने के लिए हौदी के पास गया होगा और पैर फिसलने से बाहर नहीं निकल पाया,

ऐसे में सूचना मिलने पर दिलखुश मीडिया ग्रुप और सोशल मीडिया पर इस घायल सांड को बाहर निकालने के मैसेज डालने पर मौलाना अब्दुल हकीम अशरफी और बाबूलाल प्रजापत उर्फ ढैला सबसे पहले यहां पर पहुंचे और पानी में पड़े सांड को तीन महिलाओं की सहायता से रस्सी से बांधकर बाहर निकाला, उन्होंने बताया कि टंकी निर्माण के दौरान यहां पर एक छोटी हौदी में पानी भरकर रखा गया था हालांकि यह हौदी बड़ी नहीं है मगर सांड बाहर नहीं निकल पाया , गनीमत यह रही कि सोशल मीडिया के प्रचार-प्रसार से पशु प्रेमी आगे आए और इस सांड की जान बच गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]