फुलेरा (दामोदर कुमावत ) विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में फुलेरा विधान सभा क्षेत्र के सातों मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, गजेंद्र सिंह शेखावत, देवकरण गुर्जर, मूलचंद रेगर, नटवर शर्मा बद्री नारायण शर्मा, लक्ष्मीकांत तोतला एवम बाबूलाल यादव के साथ जयपुर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ से भेंट कर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की वर्षो से चली आ रही
सांभर फुलेरा जिला बनाओ की मांग को विधानसभा केआगामी सत्र मेंप्रबलता से सदन में रखने एवम सदन की कार्यवाही में शामिल करवाने का आग्रह कर पत्र प्रेषित किया पत्र के माध्यम से विधायक कुमावत ने अवगत कराया कि मेरे 15 वर्षों के कार्य काल के दौरान मेरे द्वारा अलग-अलग समय पर सदन में विभिन्न प्रस्ताव एवं प्रश्नोंके माध्यम सेमुख्यमंत्री एवं सदन का ध्यान सांभर फुलेरा को जिला बनाने की मांग को बार बार रखा गया परन्तु इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। सांभर फुलेरा को जिला बनाने से वंचित रख जन भावनाओ पर कुठाराघात किया गया।अतः जन हित में तथा जनाक्रोश को मध्य नजर रखते हुए सदन में इस मुद्दे को उठाए जाने की कार्यवाही करवाए जाने एवम जनता की मांग के अनुरूप निर्णय करने की मांग की गई।