फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा शुक्रवार को क्षेत्र का सगन दौरा किया।फुलेरा आगमन पर पूर्व पालिकाअध्यक्ष एवं वर्तमान व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा के हलवाई बाजार स्थित मकान पर पहुंचे ।
जहां पर उपस्थित आहूजा एवं उनके मित्रगण सुरेश मिश्रा, राजू दाधीच, तिलोक चंद शर्मा, रमेश चौधरी, मुकेश गगरानी,रमेश चौधरी, ओम प्रकाश कुमावत, सुरेश सारस्वत, संजय शर्मा ने फूल मालाए ओर साफा पहनाकर स्वागत किया।
तथा चयन बोर्ड के अध्यक्ष शर्मा ने आहूजा के पुत्र एवं पुत्रवधू नव दंपति को दीर्घायु और सुख संपत्ति का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर शर्मा ने उपस्थित लोगों से आगामी चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा कर उजागर किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में स्वयं हरिप्रसाद शर्मा कांग्रेश पार्टी की ओर से चुनावी चौसर को रंगीन जरूर करेंगे हालांकि स्थानीय लोगों की मांग भी है कि राजनीतिक क्षेत्र में हमारा नेता नेक व ईमानदार और जनहितकारी हो।
वहीं उन्होंने फुलेरा के निकट अपने गांव की यादों को ताजा करते हुए पुराने मित्र भी मिले जहां छात्र जीवन यादें करते हुए कुछ पल भाव विभोर हुए बोर्ड अध्यक्ष शर्मा ने बावलिया बाबा गौशाला मेघ निजी प्रोग्राम में पहुंचे तथा सांभर पुलिस स्टेशन पर पुलिस द्वारा एक अनाथ बच्ची बच्चे की परवरिश के बाद वयस्क होने पर पुलिस थाना सांभर की ओर से उप पुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार एवं थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव के सानिध्य में पानी ग्रहण संस्कार करवा कर विदाई दी इस कार्यक्रम में भी हरिप्रसाद शर्मा ने पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद देकर सफल जीवन की कामना की, कर इस मौके पर महावीर सिंह एवं मनीष शर्मा उनके साथ थे।