[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु कर रहे हैं शिव का जलाभिषेक पुष्कर से कावड़ लेकर जल चढ़ाने पहुंचे कावड़िए



लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी सावन माह में शिव भक्ति की विशेष महत्वता चलते सावन सोमवार के दूसरे दिन सोमवती अमावस्या के साथ में होने से इस दिन का धार्मिक महत्व और बढ़ गया है सोमवती अमावस्या के धार्मिक महत्व को देखते हुए रिया बड़ी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शिव भक्त शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने में लगे हैं

तो कहीं ओम नमः शिवाय के जयकारे सहित भक्त पंचामृत धतूरे बिल पत्र आक के फूलों से शिव का अभिषेक कर रहे है इसी क्रम में शनिवार एवं रविवार को रियांबड़ी से कावड़ियों का दल पुष्कर जल लेने पहुंचे वहां से पैदल ही रिया बड़ी सुरियास वे आसपास के गांव में कावड़िया पुष्कर से जल लेकर सोमवार यहां पहुंचे सुनील सिखवाल ने जानकारी देते हुए बताया किशन बाबा धोनी के महंत बलराम गिरी महाराज के सानिध्य में सुरियास के शिव भक्त कल शाम को डीजे के साथ जल लेकर दादा दरबार स्थित शिव मंदिर में सोमवार को जलाभिषेक कर रहे हैं।

इसके साथ ही रियांबड़ी से शिव भक्त आज शिव बगीची में पुष्कर से जल लेकर पहुंचे हैं शिव भक्ति के रंग में रंगे हुए सभी भक्तों में सोमवती अमावस्या को लेकर विशेष उत्साह एवं धार्मिक रंग चढ़ा

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]