200 सीटो पर प्रजा एकता पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, जीत निश्चित , राजस्थान सह संयोजक हुए प्रेस से रूबरू
रिया बड़ी प्रजा एकता पार्टी इस बार राजस्थान विधानसभा के चुनाव में 200 सीटों पर प्रत्याशी को खड़ा कर चुनाव मैदान में उतरेगी और निश्चिती राजस्थान में अपनी सरकार बनाएगी । यह बात प्रजा एकता पार्टी के सह संयोजक सुनील शर्मा ने मंगलवार को रियांबड़ी सहित मेड़ता व डेगाना विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर किसानों को संबोधित किया एवं प्रेस से मुखातिब हुए।
सह संयोजक सुनील शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि उनकी पार्टी की स्थापना 2015में हुई थी तब से ही उनकी पार्टी किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए जन कल्याणकारी कार्यों में सहभागिता निभा रही है । उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार कर सत्ता में आएगी। जिलाध्यक्ष शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने सालासर बालाजी मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर व मन्नत मांग कर चुनावी यात्रा का बिगुल बजा दिया है । प्रेस वार्ता में शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी के प्रत्याशी जनता के बीच जाएंगे और पार्टी की विचारधारा एवं कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे । उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार बनने पर किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी , बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर , युवाओं के लिए नई शिक्षा नीति एवं रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे । साथ ही महिला सशक्तिकरण व उनकी के लिए विशेष कानून पारित कर महिलाओं को सुरक्षित किया जाएगा। आज राजस्थान में किसान, बेरोजगार महिलाएं व व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है। राज्य में भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी चरम सीमा पर है। इन वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई हुई है । बेरोजगारों के साथ पेपर लीक मामला बहुत गंभीर है । इन तमाम मुद्दों पर फोकस करते हुए हमारी पार्टी द्वारा जल्द ही विधायक पारित कर कानून बनाएगी और सभी वर्गों के लोगों को उनके अधिकार दिलाएगी । इस अवसर पर शिव संयोजक ने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर चर्चा की ।