श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर जोबनेर में समाज की मीटिंग में कर्नाटक में जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नन्दी जी के निर्मम हत्या के विरोध में
समस्त दिगम्बर जैन समाज एवं श्वेताम्बर जैन समाज के सम्पूर्ण प्रतिष्ठान 20 जुलाई को दिनभर बन्द रखने का निर्णय लिया गया एवं मौन जुलूस रैली में सभी स्त्री पुरुष SDM साहेब को ज्ञापन देने पहुचेंगे।