लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय व ग्राम थांवला के जैन समाज के लोगो द्वारा कर्नाटक में जैन मुन आचार्य काम कुमार नंदी की हत्या के विरोध में रियाँबड़ी उपखण्ड कार्यालय व थांवला पुलिस थाने मे प्रशासनिक अधिकारियो को ज्ञापन सौपा।भारत बंद के आह्वान के चलते ग्राम थांवला में भी जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे,
सुबह जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में सदर बाजार में एकत्रित हुए जहां से जोर- शोर से हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाते हुऐ जुलूस निकालते हुए पुलिस थाने में ज्ञापन देने पहुंचे जहां पर अन्य समाज के लोग भी जुलूस मे शामिल हुए। जैन मुनि की नृशंस हत्या की कड़ी निन्दा करते हुऐ आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए थांवला थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा ।
समाज के लोगों ने कहा कि कर्नाटक सरकार को बगैर देर किए आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए । समाज के वक्ताओं का कहना था कि हम एक ऐसे समाज से हैं, जो चीटी और मक्खियों को भी मारने में संकोच करते हैं । ऐसे समाज के मुनि की हत्या करना घोर निंदनीय अपराध है ।