[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पंचायती राज संबंधी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने गए प्रति निधियोंको किया गिरफ्तार


फुलेरा (दामोदर कुमावत) जयपुर जिला ग्रामीण पंचायती राज के जन प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों ने पूर्व से चली आ रही 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को विधान सभा घेराव करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जयपुर जिला ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य संघ के अध्यक्ष धना लाल नोदल ने बताया की पंचायती राज संबंधी 9 सूत्रीय मांगे काफी समय से लंबित चल रही है जिसकी राजस्थान सरकार से बार-बार मांग करने पर भी कुछ नहीं करने पर पंचायती राज जन प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को विधानसभा घेराव करने के लिए सभी क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि जयपुर पहुंचे

जहां 22 गोदाम के समीप पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों को गिरफ्तार किया इस मौके पर जयपुर जिला ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य संघ अध्यक्ष धन्ना लाल नौदल, एम पी एस रमेश चुला, नेमीचंद कुमावत, गोपाल धायल, राजेंद्र गोरा, सुरेश चौहान तथा जिला परिषद सदस्य भजन लाल कुमावत, युवा छात्र नेता रामप्रकाश प्रजापत शहीत पंचायत कार्यकर्ता 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 गोदाम जयपुर पर धरना प्रदर्शन किया

तथा विधानसभा की ओर कुच करने पर रास्ते में पुलिस प्रशासन द्वारा रोककर जबरदस्ती करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]