फुलेरा ( दामोदर कुमावत) नगर में स्थित शिवालयों मे सावन के तीसरे सोमवार को अल सुबह से ही शिव भक्त नर नारियों का तांता लगा हुआ रहा,श्रद्धालु भक्तों ने मंदिरों में शिव पंचायत की पूजाअर्चना कर विभिन्न प्रकार के पुष्पों व विभिन्न फलों से शिव पंचायत भव्य सजावट कर,
रोली मोली चंदन आदि से विशेष श्रंगार कर शिवालय को सजाया गया तथा नर, नारियों, युवा, युवतियों व वृद्ध जनों ने बेलपत्र चढा कर पूजा की, वही श्रीराम नगर स्थित शिवालय पर दोपहर अभिजीत मुहूर्त में पंडित डॉ गणेशचंद्र दाधीच, डॉ अविनाश दाधीच, विजय गोपाल दाधीच, कृष्ण चंद्र दाधीच, रमेशचंद कुमावत, महेश गर्ग, देवांश दाधीच, रोशन चोयल, आदित्य दाधीच, हेमंत कुमावत,
कपिल कुमावत , गणपत कुमावत, मनीषा साहू सहित श्रद्धालु भक्तों शिवस्तुति कर विधि-विधान से विशेष पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष भोलेनाथ के जलाभिषेक कर नगर व क्षेत्रके विकास एवं संपन्नता की कामना की।