मंडल स्तरीय विभागीय अधिकारी भी थे साथ ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने मंडल स्तरीय रेल अधिकारियों के साथ फुलेरा रेलवे विभागों काऔचक निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार मंगलवार को दोपहर 12:00 विशेष रेल कार से फुलेरा जंक्शन पहुंचे इस मौके पर उनके साथ एडीआरएम संजीव दिक्षित,सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी, सीनियर डीएमई, सीनियर डीएसटी ई, सी डीईएन महेश मीणा, सी डी ई ई,एओएम मुकेश जांगीड अधिकारियों का लवाजमा साथ था।
जबकि फुलेरा से डीएमई विनोद मीणा, एडीएन श्यामसुंदर गर्ग, स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार वह आरपी एफ इंस्पेक्टर राजेश सिंह सहित अधिकारी मौजूद थे। डीआरएम पुरवार ने फुलेरा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया, स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए
(एग्जिट डोर) बाहरी रास्ते को चौड़ा कराने पर चर्चा की, स्टेशन पर चालक लॉबी का भी निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए, रेलवे यार्ड, टावर, रनिंग रूम एवं वैगन केयर कंपलेक्स का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की,
इस अवसर पर एन डब्लू आर ई यू के नरेंद्र चाहर, प्रेमचंद वर्मा, राम सिंह, भव्य ओबरॉय शहीत पदा धिकारियों नेइसके बाद फुलेरा से मदार की सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए।