रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-कुचेरा पुलिस थाने में गुरुवार शाम को सीएलजी सदस्यों की बैठक थानाधिकारी मंजू मुलेवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में आगामी पर्व मोहर्रम को लेकर शहर के मौजिज लोगों व सीएलजी सदस्यों की बैठक ली, जिसमें त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।
थानाधिकारी ने बताया कि आगामी त्योहार मोहर्रम के मदैनजर शहर के मौजिज लोगों व अन्य सीएलजी, जिला सीएलजी सदस्यो बैठक ली। बैठक में लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखने व शांति पूर्ण मोहर्रम त्योहार मनाएं जाने को लेकर अपील करते हुए कहा कि मोहर्रम पर्व के जुलूस के दौरान कोई असामाजिकता फैलाने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
बैठक में थानाधिकारी ने शहर काजी पीर सैयद शाहिद हुसैन से ताजिया जुलूस की जानकारी ली। इस मौके पर जिला सीएलजी सदस्य फखरुदीन खोखर, समाजसेवी भवरुराम मेघवाल, सैयद सराफत अली, माणक राम देवासी, माधाराम डूकिया ,बलदेवराम घासल और शेर मोहम्मद ने भी अपने विचार रखे।
*अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरे*
बैठक में थानाधिकारी मुलेवा सिरवी ने सीएलजी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में चोरी, लूट सहित अपराध सम्बंधित घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारी बाजारों में, शहर के प्रमुख चौराहों, हर गांव गली मोहल्ले नुक्कड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जिससे घटनाओं पर अंकुश लगेगा।वही घटना के समय कैमरों की मदद से असामाजिक तत्वों और संदिग्धों पर नजर रखने में आसानी होगी।