फुलेरा (दामोदर कुमावत)
प्रदेश भाजपा के आह्वान पर आगामी 1 अगस्त को प्रदेश की वर्तमान सरकार के खिलाफ होने वाले सचिवालय महाघेराव के संदर्भ में फुलेरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं दायित्ववान कार्य कर्ताओं की एक आवश्यक बैठक विधायक आवास फैक्ट्री एरिया फुलेरा पर आयोजित की गई ,
जिसमें भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात दक्षिण के जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, प्रभारी महेंद्र यादव फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, जिला महामंत्री अजय पाल सिंह,बृजेश लाटा, कैलाशनागरवाल, गोविंद नारायण दाधीच, मंचासीन रहे साथ ही फुलेरा शहरअध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत,सांभर मंडल अध्यक्ष जितेंद्रडांगरा, नरेना देहात अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, नरेना शहर अध्यक्ष नटवरपारीक, फुलेरा देहात दक्षिण मंडल अध्यक्ष बद्रीनारायण शर्मा विधान सभा संयोजक, आलोक तिवारी, बाबूलाल यादव उपस्थित रहे। प्रमुख वक्ताओं में जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर ने 1 अगस्त को जयपुर में होने वाले महा घेराव के बारे में सभी पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।
विधानसभा प्रभारी महेंद्र यादव ने वर्तमान प्रदेश सरकार की जनविरोधी एवम अंहकारी कार्यशैली पर जबरदस्त हमला बोलते हुए आगामी चुनावों में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने हेतु संकल्प लेने का आह्वान किया। विधायक निर्मल कुमावत ने महा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवम अधिक से अधिक संख्या में जयपुर कूच करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान विधायक निर्मल कुमावत के सानिध्य में प्रधानमंत्री महोदय के मन की बात कार्यक्रम को लाइव सुना गया, एवम आगामी 15 अगस्त को सांयकाल 5.00 बजे, भंदे बालाजी पर होने वाले विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के पोस्टर का विमोचन भी विधायक द्वारा किया गया।इस अवसर पर साम्भर पालिका अध्यक्ष विनोदसांभरिया हरीश कुमावत सुरेश कुमार सैनी मुरारी सिंवाल, कानाराम कान सिंह मंडपी उमाशंकर, राकेश बोहरा रामअवतार कुमाव महाराज नानूराम जी चूला सीताराम जी बासनीवाल अशोक राहोरिया सहित काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।