हाल ही में हुई 2nd भगवान नैशनल ताईक्वानड़ो चैम्पीयन्शिप में श्री श्याम ताईक्वानड़ो स्पोर्ट्स क्लब ने 8 मेडल हासिल कर पूरे परबतसर का मान भारत लेवल पर बढ़ाया
जिसमें प्रतिभाओ के सम्मान में सभी नैशनल चैम्पीयनो का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रमेश जी बोहरा रजत बोहरा राकेश बागड़ा मदन बागड़ा अर्जुन सोनी पवन बागड़ा ने व सभी खिलाड़ियो के अभिभावकों ने भी खिलाड़ियों का सम्मान किया
ओर आगे बढ़ने के लिए मनोबल बढ़ाया श्रीश्याम ताईक्वानडो स्पोर्ट्स क्लब निदेशक व कोच मदन बागड़ा ने बताया के ये बच्चे परबतसर का भविष्य है ओर आने वाले समय में परबतसर का नाम पूरे भारत में रोशन करेगे राम रुँथला (गोल्ड मेडल ) अनोहा माहेश्वरी ( गोल्ड मेडल) प्रियांशु चौधरी (गोल्ड मेडल) प्रियांशु बागड़ा ( गोल्ड मेडल) वाणी बंग (सिल्वर मेडल) मानित रुँथला (ब्रॉंज़ मेडल ) गौतम आचार्य (ब्रॉंज़ मेडल ) रजत घारू (ब्रॉंज़ मेडल ) इन मेडल पर क़ब्ज़ा किया इस पूरी प्रतियोगिता में 22 राज्यों ने भाग लिया जिसमें प्रथम services team Bangalore दूसरे पर किशनगढ़ टीम रही तीसरे स्थान पर उत्राखंड रही इस प्रतियोगीता में कुल 60 टीमो ने भाग लिया