फुले ब्रिगेड टीम की ओर से सेठों की कोठी बस स्टैंड पर होगा आयोजन
लक्ष्मणगढ़ 10 सितंबर। फुले बिग्रेड लक्ष्मणगढ़ की ओर से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रविवार 24 सितंबर को प्रातः 9 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सेठों की कोठी बस स्टैंड स्थित प्रगति बेल्डिंग वर्कशॉप पर आयोजित किया जायेगा ।
रक्तदान के लिए युवाओं को जागरूक करने व रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए फुले ब्रिगेड की टीम लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी तथा प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगी। टीम के विनोद सांखला, मनोज राकसिया, दीनदयाल चुनवाल नेछवा,मनोज धाभाईयो की ढाणी, विकास गौड़, जितेंद्र टांक, रामनारायण सांखला, सुरेन्द्र सांखला, ताराचंद सेठों की कोठी, श्रीचंद बगड़ी, ताराचंद नरेश सिंगोदडा, रामकुमार दिनवा, नरेन्द्र बठोठ,विनोद टांक सनवाली, सुभाष कटारिया अलखपुरा, राजकुमार भाटी ढोलास,सुरेश अलखपुरा गोदारा आदि युवाओं की टीम द्वारा रक्तदान के लिए युवाओं में जागृति के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है ।