टाक ब्रादर्स सीकर की अनुपम पहल

पिता की स्मृति मे छात्रावास निर्माण के लिए प्रदान किए एक लाख रुपए

लक्ष्मणगढ़ 10 सितंबर। शेखावाटी जनपद में *बाबूजी के नाम से जानें व‌ पहचाने जाने वाले स्व. उदयलाल टाक के सुपुत्रों* ने समाज में अनुपम पहल करते हुए मिशाल कायम की है।


यह जानकारी देते हुए *समाजसेवी व महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक रामगोपाल राकसिया* ने बताया कि सीकर संभाग मुख्यालय पर सीकर रोड़ पर प्रसिद्ध *टाक ब्रादर्स के निर्मल कुमार, ओमप्रकाश, आनन्द कुमार व राधेश्याम टाक* ने अपने पिताश्री स्व.उदयलाल टाक की स्मृति मे लक्षमनगढ में निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले *छात्रावास निर्माण के लिए एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान* किया है। टाक ब्रादर्स की इस अनुपम पहल का महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति लक्षमनगढ के पदाधिकारी सदस्यों व समाज के प्रबुद्ध जनों ने सराहना करते हुए *आर्थिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया* है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer