फखरुद्दीन खोखर
समाजसेवीयो के हाथों से कपड़े पाकर गरीब परिवार हुए खुश
रूण-अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई की ओर से रियां श्यामदास के पास जोगीमंगरा में रविवार को गरीब परिवारों को निशुल्क कपड़े बांटे गए। नागौर जिला कार्यक्रम प्रभारी फखरुद्दीन खोखर ने बताया कि मुंबई की अंत्योदय फाउंडेशन के प्रबंधक महेंद्र मेहता की ओर से हर महीने क्षेत्र के गांवों में गरीब परिवारों के लिए निशुल्क कपड़े,

सरकारी स्कूलों में खिलौना, डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए एलईडी टीवी , असहाय छात्र-छात्राओं को व्हीलचेयर भेजी जाती हैं। इसी कड़ी नोखा चांदावता के रतनचंद प्रश्नचंद चोरडिया ने इस बार फाउंडेशन का सहयोग करके यहां के समाजसेवियों के हाथों से इस बस्ती में लगभग 20 परिवारों को कपड़े बांटकर लाभान्वित किया।

वही कपड़े पाकर गरीब परिवार बेहद खुश नजर आए। इस मौके पर रिया श्यामदास प्रभारी शेरमोहमद, समाजसेवी पदमसिंह, बाबुदीन, पूर्व सरपंच मूलसिंह, कैप्टन हीरसिहं सहित काफी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।