[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

इंदिरा रसोई योजना का फीता काटकर किया शुभारम्भ।

रियाँबड़ी (नागौर )
लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय सहित 3 ग्राम पंचायत मे इंदिरा रसोई योजना का उपखण्ड अधिकारी गोरी शंकर शर्मा ने फीता काटकर किया शुभारम्भ। प्रशासनिक अधिकारी,गाँधी दर्शन समिति के सदस्यों व ग्राम पंचायत के सदस्यों की मौजूदगी मे ग्राम पंचायत रियाँबड़ी, ग्राम पंचायत पादुकलां, ग्राम पंचायत आलनियावास मे पुरानी पंचायत परिसर मे इंदिरा रसोई योजना का हुआ शुभारम्भ।

गाँधी दर्शन समिति के सदस्य रामनिवास भाटी ने जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इंदिरा रसोई योजना का उद्देश्य है की कोई भी भूखा नहीं रहे। इस इंदिरा रसोई मे मात्र 8 रूपये मे भोजन की व्यवस्था की गई है। आज से रियाँबड़ी, आलनियावास और पादुकलां मे इंदिरा रसोई का शुभारम्भ किया गया है।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा, विकास अधिकारी हापुराम चौधरी, सहायक विकास अधिकारी धर्मेंद्र गिल, इमरान, सरपंच गिरधारीलाल सैनी, मानकचंद पाराशर, रामनिवास भाटी, मंगलाराम सैनी सहित अधिकारी व गणमान्य जन मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]